Current Activities
























SUMMER CAMP 2016 : DAY II1





SUMMER CAMP 2016 : DAY I1







SUMMER CAMP 2016 : DAY 1




तीन दिवसीय समर कैंप/वर्कशाप का प्रथम दिन सम्पन्न
20.05.2016
बीप्स इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड मीडिया आर्ट्स के बेनर तले बीप्स स्टुडियो मे तीन दिवसीय समर कैंप के पहले दिन रांची के बहुत बच्चे-बच्चियो के साथ -साथ आस -पास के क्षेत्रो मांडर, बेड़ो, हरदार, बुण्डू, अनगड़ा से काफी संख्या मे युवाओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया| आज का कार्यशाला तीन चरणों मे सम्पन्न हुआ । प्रथम चरण मे 8 से 15 आयु वर्ग के बच्चो ने भाग लिया, जिसमे उन्हे गिटार, नृत्य, गायन, की प्रारम्भिक शिक्षा दी गई| जो सुबह 8 बजे से 11बजे तक चली ।
कार्यशाला के दूसरे चरण मे 15 से अधिक आयु वर्ग मे युवतियों ने भाग लिया जिसमे उन्हे गायन विधा की आरंभिक जानकारी दी गई । उन्हे बताया गया की सुर को साधने के लिए अभ्यास एवं योगा के आसनों का प्रयोग निरंतर किया जाता है । कार्यशाला में हारमोनियम के साथ सुर को शाधने का प्रशिक्षण दिया गया । फिर स्टुडियो मे रिकॉर्डिंग करवाया गया ।
कार्यशाला का तीसरा चरण जो 3 बजे से शाम के 6 बजे तक चला । जिसमे रांची एवं आस-पास के क्षेत्रो से आए 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवको ने भाग लिया, इस चरण मे उन्हे स्टुडियो मे ध्वनि रिकॉर्डिंग, सम्पादन एवं उसे पूर्ण रूप से तैयार कर mp3 बना कर प्रयोग करने की जानकारी दी गई । इसके साथ ही ध्वनि स्टुडियो मे बनाए गए गानो या आवाज़ के अनुसार विडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग कर उसका सम्पादन करते हुए एक सम्पूर्ण विडियो बनाने की आरंभिक जानकारी प्रदान की गई । इसके साथ ही युवको को गायन का भी प्रशिक्षण दिया ।
BIMMA (बीप्स इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड मीडिया आर्ट्स) के अध्यक्ष बुलु घोष एवं श्रीमती मिताली घोष ने सयुक्त रूप से कार्यशाला का संचालन प्रातः 8:00 बजे से किया जिसमें नृत्य में मिस स्नेहा रॉय एवं मिस रिया ने सहयोग दिया । कार्यशाला में तीनों चरणों के लगभग 80 बच्चो एवं युवाओ ने संयुक्त रूप से भाग लिया । आज का कार्यशाला प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे तक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
संस्था के अध्यक्ष श्री बुलु घोष ने कल होने वाले कार्यशाला के चरणों की जानकारी दी जो निम्न प्रकार है
सुबह 8 बजे से बच्चो का नृत्य तथा चित्रकारी होगा ।
11 बजे से 2 बजे तक 15 वर्ष के ऊपर के आयुवर्ग के युवतियो को गायन की शिक्षा दी जाएगी ।
दोपहर 3बजे से युवको को रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, तथा म्यूजिक मार्केटिंग की शिक्षा दी जाएगी ।
